मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने बताया कि प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग एवं उपचार की पर्याप्त व्यवस्था है। वर्तमान में हमारे पास 29 हजार टेस्टिंग किट उपलब्ध हैं तथा हमारी टेस्टिंग क्षमता 580 प्रतिदिन हो गई है। गत दिवस 500 सेम्पल लिए गए थे। प्रतिदिन 5 हजार पीपीई किट्स आ रही हैं। आगामी समय के लिए 50 हजार पीपीई किट्स का ऑर्डर दिया गया है। हमारे पास दो लाख हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन गोलियां स्टॉक में है। एन-95 मास्क की संख्या 77 हजार तथा थ्री-लेयर मास्क 6 लाख हैं।
टेस्टिंग एवं चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्था