मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोरोना मरीजों के इलाज की अच्छी से अच्छी व्यवस्था की जाए, जिससे सभी कोरोना मरीज ठीक हो जाएं। नए संक्रमित क्षेत्रों होशंगाबाद, इटारसी आदि का विशेष ध्यान रखें। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने बताया कि वर्तमान में हमारी कोरोना डैथ रेट 8 प्रतिशत है। सामान्य रोगों के इलाज के लिए प्रदेश में टेलीमेडिसीन की व्यवस्था भी की जा रही है, जिससे देशभर के 4 हजार डॉक्टर जुड़े हैं।
सभी कोरोना मरीज ठीक हों