प्रतिदिन के सही-सही आँकड़े प्रस्तुत करें

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना के संबंध में प्रतिदिन उन्हें सही-सही आँकड़े प्रस्तुत किए जाएं। साथ ही कोरोना मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए आगामी 30 अप्रैल तक की जाने वाली व्यवस्थाओं की प्रोजेक्शन रिपोर्ट भी उन्हें प्रस्तुत की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक प्रतिदिन नियमित रूप से कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों से चर्चा कर कोरोना संबंधी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।